उत्तरी द्वार से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है

गोरखपुर,  उत्तरी द्वार से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें ट्रेनों का इंतजार करने के लिए भागकर प्लेटफार्म नंबर एक या या दो पर नहीं जाना पड़ेगा। प्लेटफार्म नंबर नौ पर पूर्वोत्तर रेलवे का पहला हैंगिंग एसी और स्लीपर वेटिंग हॉल तैयार हो गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल को खोल दिया है।



जल्द ही आरामदायक बेंचों की व्यवस्था


नव निर्मित वेटिंग हॉल में स्टील के बेंच लगाए गए हैं। जल्द ही आरामदायक बेंचों की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी। इंतजार करने वाले यात्रियों को ट्रेनों की हर पल की जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए अति आधुनिक साउंड सिस्टम लगाया गया है। टीवी डिस्प्ले बोर्ड पर भी ट्रेनों की सूचना मिल रही हैं। ट्रेनों की समय सारिणी लगा दी गई है। दोनों वेटिंग हॉल में 320 यात्री बैठ सकते हैं। दरअसल प्लेटफार्म नंबर नौ, आठ और सात पर ट्रेनों के इंतजार के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले यात्रियों को इंतजार के लिए प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जाना पड़ रहा था।


माताओं के लिए अलग से बेबी फीडिंग रूम


वेटिंग हॉल में बच्चों की देखभाल करने वाली माताओं के लिए अलग से बेबी फीडिंग रूम भी है। ट्रेनों का इंतजार करने वाली माताएं बच्चों की देखभाल कर सकती हैं।


किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच सकते हैं यात्री


वेटिंग हॉल पश्चिमी फुट ओवरब्रिज पर बना है। वेटिंग हॉल और ब्रिज आपस में जुड़े हैं। यात्री ओवरब्रिज से होकर किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच सकते हैं