पुलिस की मदद लें, बता रहे ट्री गार्ड


गोरखपुर, शहर की आबो-हवा ठीक रखने के लिए सड़क के किनारे रोपे गए पौधों की सुरक्षा में लगे ट्री गार्ड आपको बताएंगे कि मुसीबत में पढऩे पर कैसे पुलिस की मदद ली जा सकती है? इसके अलावा इन ट्री गार्डों से उन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी, जो पुलिस आपको देती है। पुलिस लाइंस और जिलाधिकारी आवास के आसपास लगे पौधों के ट्री गार्ड पर इससे जुडे स्टीकर लगाकर इसकी शुरुआत कर दी गई है। शहर के अन्य हिस्सों में लगे पौधों के ट्री गार्ड पर इस तरह के स्टीकर लगाने का काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।


स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नौ अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ों का नारा दिया था। इस आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है। अगस्त क्रांति को याद करने के लिए इस साल प्रदेश सरकार ने इस बार नौ अगस्त को पौधा रोपण महाकुंभ के रूप में मनाया था। इस दिन प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर पौधे लगाए गए थे। गोरखपुर में भी इस दिन 45 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया था। इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाए गए हैं। पुलिस, इसी ट्री गार्ड का उपयोग प्रचार-प्रसार करने के लिए कर रही है।


यूपी कॉप से मिलने वाली सुविधाओं का कर रही प्रचार-प्रसार


लोगों को बेहतर सुविधाओं देने के लिए पुलिस ने यूपी कॉप के नाम से एप तैयार कराया है। इस एप की मदद से न केवल घर बैठे मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है, बल्कि ऐसी सुविधाएं भी हासिल की जा सकती हैं, जिनके लिए महीनों थाने का चक्कर लगाना पड़ता है। इस एप का प्रचार-प्रसार करने के लिए पुलिस ने कई जगह वाल पेंटिंग करवाया था। अब ट्री गार्ड पर स्टीकर लगाने का नया तरीका इजाद किया है।